बिनौली। ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज में सोमवार को बीएड व बीटीसी की छात्राओं के पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का बड़ी धूमधाम से शुभारंभ हुआ।
हिदुस्तान स्काउट एंड गाइड मेरठ मंडल के तत्वाधान में शिविर का शुभारंभ समाज सेविका गुलिस्ता मुमताज ने फीता काटकर व स्काउट ध्वज का आरोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउटिंग वह संस्था है जिसके द्वारा छात्र छात्राओं में अनुशासन व देश सेवा की भावना का विकास कराया जाता है। इस अवसर छात्राओं ने स्काउट गतिविधियों के साथ ध्वज को सलामी दी। हिदुस्तान स्काउट एंड गाइड के मंडल प्रभारी सचिन शर्मा ने छात्राओं को ध्वज ज्ञान, तालियों का ज्ञान व स्काउट एंड गाइड के इतिहास व उद्देश्य की जानकारी दी। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शाश्त्री ने छात्राओं से शिविर में कराई जाने वाली क्रियाओं को ध्यान से सीखने का आवाहन करते हुये मुख्य अतिथि गुलिस्ता मुमताज को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शिविर में 120 बीएड, बीटीसी छात्राओं ने स्काउट की क्रियाएं सीखी। महासचिव डॉ रवि पंवार, प्रबंध निदेशक डॉ. शबाना, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, डॉ गीता, डॉ. शाबरा, डॉ. संजीव, डॉ. सचिन, आरती, शमा आदि उपस्थित रहे।