बागपत। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश चौहान के कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह गुर्जर व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयकुमार ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया कि आजादी के बाद डॉ मुखर्जी राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा के लिए संघर्ष करते हुए जम्मू कश्मीर में बलिदान हो गए। आज उन्हीं के आदर्शो पर चलते हुए केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, वह कश्मीर हमारा है, वह सारे का सारा है। यह उद्घोष नारा ही नहीं यह एक प्रतिज्ञा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धारा 370, 35 ए हटाकर जम्मू कश्मीर के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, जिससे वहा भी पूरे देश की तरह विकास हो सके। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामपाल नेहरा, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, जिला मंत्री सुधीर ठाकुर, जिला संयोजक युवा मोर्चा डॉ विनय त्यागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मलिक आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।