बागपत- होली पर्व के मद्देनजर रविवार को थाना परिसर बिनौली में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों से होली पर्व को प्रेम व सौहार्द पूर्वक बनाने की अपील की।
बैठक में इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र प्रेम व सौहार्द की मिशाल से जाना जाता है। यहां के लोग दीपावली, ईद, होली पर्व को प्रेम व सौहार्द के साथ बनाते है। उन्होंने ग्रामीणों से होली पर्व को भी पारंपरिक प्रेम व सौहार्द से बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर अपनी रंजिश निकालते है ओर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते है। ऐसे लोगों से सावधान रहे ओर उन्हें चिन्हित कर पुलिस को सूचना दे ताकि उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से होली पर्व को शांति पूर्व सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में एसएसआई उधम सिंह तालान, धनवीर सिंह, प्रधान वेदपाल धामा, समरपाल सिंह, अरविंद तोमर, देवेंद्र प्रधान, राजीव धामा, सुधीर त्यागी, बबलू प्रधान, सुभाष शर्मा, सोहनपाल तोमर,इस्लाम प्रधान दरकावदा, मुंशी नाजर गनोरी, मुनीफ कुरैशी आदि उपस्थित रहे।