50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की सैम्पलिंग कराने के निर्देश……
मेरठ- जनपदीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाये उसका भूमि पूजन व शिलान्यास व लोकार्पण जनप्रतिनिधियो से कराये। उन्होने कहा कि लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सरकार पारदर्षी तरीके से कार्य करती है। उन्होने कहा कि विकास कार्यों के लिए धनराषि की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। विकास भवन सभागार में निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर लोक निर्माण विभाग व अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए निर्देशित किया तथा मानको के अनुपालन की आख्या देने के लिए कहा। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विजय पाल तोमर, कांता कर्दम,विधायक कैंट सत्यप्रकाश अग्रवाल, सत्यवीर त्यागी, सोमेन्द्र तोमर, संगीत सोम, जितेन्द्र सतवई, एसएसपी अजय साहनी, एमडी पावर अरविन्द मलप्पा बंगारी आदि मौजूद थे।