अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल समस्या के समाधान के दिये निर्देश
भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा आयोजित 18-44 वर्ष के कोविड टीकाकरण केंद्रों के प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने शास्त्रीनगर डी- ब्लॉक स्थित कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर एवं सेक्टर 9 शास्त्रीनगर स्थित आवास विकास कार्यालय के कोविड टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने टीकाकरण के लिए आये हुए नागरिको से उनका हाल चाल जाना और केन्द्र पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता कर उन्हें आ रही समस्याओं की जानकारी ली। आवास विकास कार्यालय के कोविड टीकाकरण केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी डॉ. ऋचा गुप्ता ने विधायक सोमेन्द्र तोमर को टीकाकरण के लिए एक कक्ष ही उपलब्ध होने की समस्या बताई जिसका विधायक सोमेन्द्र तोमर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आवास विकास के अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार को मौके पर बुलाया और एक अतिरिक्त कक्ष देने और टीकाकरण के लिए आ रहे नागरिको की सुविधा के लिए दूसरा मुख्य द्वार खुलवाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मेरठ महानगर उपाध्यक्ष डॉ. वकुल रस्तोगी, शास्त्रीनगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, पार्षद राजेश रुहेला, नरेन्द्र राष्ट्र्वादी, पूजा बंसल, राजीव मदान आदि मौजूद रहे।