मेरठ-बुलंदशहर में पूर्व में हुई लूट के मामले में कल बुलंदशहर पुलिस मेरठ पहुंची थी और आबूलेन स्थित मशहूर सर्राफा व्यापारी को सदर थाने पूछताछ के लिए बुलाया गया था उसी क्रम में आज फिर बुलंदशहर पुलिस एसओजी टीम के साथ सदर थाने पहुंची और व्यापारी को आज फिर सदर थाने बुलाया गया उत्पीड़न की सूचना पर मेरठ मंडल जिलाअध्यक्ष से जीतु नागपाल और जिला प्रमुख शैंकी वर्मा थाने पहुंचे और पुलिस पर व्यापारी के उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसमे पुलिस से उनकी नोक झोक भी हुई। जीतू नागपाल ने कहा इस तरह व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देंगे व्यापारी ने बताया सारा लेन-देन बिल पर है और पुलिस व्यापारी को दबाव में लेकर खेल खेल रही है शैंकी वर्मा ने कहा कि जनपद के एक-एक व्यापारी के साथ मेरठ व्यापार मंडल खड़ा है यदि किसी छोटे या बड़े व्यापारी के साथ किसी भी विभाग में उत्पीड़न हुआ तो हम आंदोलन करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान इमरान खान, मनोज शर्मा, रोहित शर्मा, सार्थक कंसल, अंकित अहलावत ,साहिल सिरोही आदि मौजूद रहे।
previous post