मेरठ। बिश्नोई सभा ने मंगल पांडे नगर स्थित श्री गुरु जम्भेश्वर आध्यात्मिक भवन में गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया ।
सभा के अध्यक्ष हरिओम बिश्नोई ने बताया कि मुख्य अतिथि निष्कर्ष बिश्नोई तथा विदुषी बिश्नोई ने झण्डारोहन किया तथा अपने सम्बोधन में सभा के कार्यों व प्रगति की प्रशंसा की। अर्चना बिश्नोई ने संविधान की जानकारी दी।के.वी.सिंह,दिनेश बिश्नोई, अनिल बिश्नोई व सन्दीप बिश्नोई ने भी विचार रखे। अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर अनिल बिश्नोई ने दो कालीन सभा को भेंट करने की घोषणा की। समारोह में कविता बिश्नोई,आभा विश्नोई,दीपक गोयल,एड. निरंजन विश्नोई,कुंवरपाल व दिनेश विश्नोई आदि मौजूद रहे |
previous post