मेरठ की धरा अब मात्र क्रांतिधरा नहीं, अपितु खेल के क्षेत्र में भी दे रही अग्रणी योगदान- राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर
पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि मेरठ की धरा अब मात्र क्रांतिधरा नहीं है अपितु खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी योगदान दे रही है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी दी गयी। राज्यमंत्री द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो की अध्यापिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।