मेरठ। पिछले एक सप्ताह से टीकाकरण अभियान में आ रही परेशानी को रविवार को उस समय स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली जब विभाग की ओर लोगों को टीकाकरण की मांग पर शासन की ओर से 23 हजार कोविशील्ड व 5 हजार कोवैक्सीन मेरठ भेज दी गयी है। अब सोमवार से कलस्टर अभियान चलाया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया पीछे से वैक्सीन के डोज कम मिलने के कारण कलस्टर अभियान को रोक दिया गया है। जिसके कारण लोगों को टीकाकरण करने के लिये परेशानी का सामना करना पड रहा था। लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से शासन से टीकाकरण की डोज की मांग की थी। जिसे वहां से स्वीकार करते हुए 23 हजार कोविशील्ड व 5 हजार कोवैक्सीन आंवटित कर दी गयी है। सोमवार से शहर 17 स्थानों पर कलस्टर अभियान चलाया जाएगा।
previous post