मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मेरठ में जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय निर्माण की मांग

मेरठ- जनपद मेरठ में जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय के स्थाई निर्माण हेतु जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल संस्था के अध्यक्ष दुष्यंत रोहटा के साथ डॉक्टर रामवीर सिंह, प्रदीप ढाका, अरुण मलिक, देवेश तोमर, आदि मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता श्री मेश्राम से मिले और जनपद मेरठ में स्थाई रूप से जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय न होने के कारण जनपद के असहाय, अक्षम, दिव्यांग वृद्ध , पीड़ित व्यक्तियों एवं माताओं बहनों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया और जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय निर्माण का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजने या अपने स्तर से सीघ्र अति सीघ्र निर्माण कराने की मांग की। विदित है जनपद मेरठ में जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय बेगमपुल कचहरी नाले के ऊपर स्थित हीरालाल बिल्डिंग में था वह बिल्डिंग जर्जर और पुरानी होने के कारण जिला आपूर्ति कार्यालय को अस्थाई रूप से मेरठ विकास प्राधिकरण की तृतीय मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया था और यह योजना बनाई गई थी कि शहर के किसी महत्वपूर्ण स्थान पर इसका निर्माण करके स्वतंत्र रूप से भूतल पर व्यवस्था करा दी जाएगी मगर पिछले कई वर्षों से इस अस्थाई व्यवस्था को स्थाई रूप से निर्माण हेतु मेरठ प्रशासनिक स्तर से इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जन कल्याण वेलफेयर सोसाइटी को लगातार प्राप्त शिकायतों के उपरांत संस्था एवं उनके पदाधिकारियों ने दिनांक 22 जवनवरी को कार्यालय की भौगोलिक स्थिति एवं उसके कारण आ रही समस्याओं पर निरीक्षण करके पाया और देखा असहाय, दिव्यांग वृद्ध पीड़ित व्यक्तियों एवं माताओं बहनों का कार्यालय में पहुंचना कठिन कार्य बन गया है जो बेहद गम्भीर प्रकरण है इसी कारण आम जनता राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है सोसायटी के अध्यक्ष दुष्यंत रोहटा ने कमिश्नर से मांग की है शहर के जिला आपूर्ति खाद्य एवं रसद कार्यालय के निर्माण हेतु किसी महत्वपूर्ण स्थान को चयनित करके शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कराकर शिफ्ट कराने की व्यवस्था कराएं इस संबंध में सोसायटी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं आयुक्त खाद्य एवं रसद जवाहर भवन लखनऊ को भी पत्र भेजा गया है

Related posts

चौधरी जयंत सिंह से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए- आरती मलिक

आयुक्त की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण गाजियाबाद की बैठक संपन्न

Ankit Gupta

इलेक्ट्राॅनिक कांटे से ही क्रय केन्दों पर तौला जाये किसानो का गेहूं-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News