बिनौली: रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है। प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों के चलते आमजन परेशान है।
जिवाना गुलियान के गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल में पत्रकार वार्ता के दौरान रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखबीर गठीना ने कहा कि भाजपा नेताओं ने सरकार बनने से पूर्व तमाम लुभावने वायदे किये थे। लेकिन आज तक एक भी पूरा नही किया। किसानों की आय दोगुनी करने व स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने पर अभी तक अमल नही हुआ। प्रदेश सरकार ने चार वर्ष गन्ना मूल्य नही बढ़ाया और निजी मिलों किसानों को गन्ना भुगतान भी नही दिलाया। भाजपा सरकारों की गलत नीतियों के चलते आज किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में रालोद सपा व अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर लड़ेगा। इस बार प्रदेश की जनता चुनाव भाजपा को सबक सिखाएगी। इस दौरान प्रो.बलजीत आर्य, राजू तोमर, डॉ. अनिल आर्य, रविंद्र हट्टी, कुणाल आर्य आदि मौजूद रहे।
previous post