मेरठ-शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स मे 24, मार्च, 2021 को जॉब फेयर का आयोजन किया जायेगा जिसमे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की करीब 8 से 10 कंपनीज कॉलेज मे विजिट कर युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करेगी l जिनमें मुख्यत: वर्धमान यार्न एंड थ्रेडस् लिमिटेड, मदर्सन्स सुमी सिस्टमस लिमिटेड, नेशनल टेक्सटाइल्स, अप्पवार्स टेक्नोलॉजी, स्मार्टलोगीक्स, स्पिरेयल्स हेल्थकेयर इत्यादि होंगी जिसके लिए शैfक्षक योग्यता दसवीं से ग्रेजुएट टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल होंगी l ये जानकारी शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने दी l उन्होंने बताया इस फेयर मे हिस्सा लेने के लिए कॉलेज क़ी वेबसाइट sngimeerut.com पर अपना पंजीयन कराये और ऑनस्पॉट भी पंजीयन करा सकते हैं l इसके अलावा विधार्थी जॉब फेयर मे आते समय अपने साथ पांच रिज्यूमे और पांच पासपोर्ट साइज फ़ोटो अवश्य ले कर आए l अधिक जानकारी के लिए 8630286566 पर कॉल कर सकते हैं l
शांति निकेतन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ उर्मिला मोरल के बताया कि हमारा प्रयास हैं क़ि हम अपने कॉलेज के विधार्थियो के अलावा क्षेत्र के उन बेरोज़गार विधार्थियो को भी रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये जो घर पर खाली बैठे हैं l वही डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार ने बताया क़ि कंपनी द्वारा उन्ही विधार्थियो को अधिक पसंद किया जाता हैं जो हर लिहाज़ से कंपनी के लिए फ़ीट हो यानी ऐसे विधार्थी जो मल्टी टास्कर होने के साथ साथ कम्युनिकेशन मे भी माहिर हो l ग्रुप के चेयरमैन डॉ सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि क्षेत्र के हर बेरोजगार युवा को इस प्रकार के अवसर का फायदा अवश्य उठाना चाहिए क्योंकि आज हर कंपनी को कर्मठ, मेहनती, अनुशासनप्रिय युवा की जरुरत हैं जो कि हमारे क्षेत्र मे बेहिसाब उपलब्ध हैं l