मेरठ-बसन्त पंचमी एवं विद्या,संगीत एवं कला कि देवी माॅं सरस्वती के प्राकट्य दिवस के पावन पर सूरज कुंड रोड स्तिथ अतिप्राचीन माँ सरस्वती मंदिर पर वैश्य समाज मेरठ द्वारा परम्परागत विधि विधान द्वारा पूजन अर्चन करे भोग लगाकर
मीठे केसरिया चावल और फल मिष्ठान का वितरण किया गया,
और माँ शारदे से आगामी कोरोना के कहर से बच्चों की पढ़ाई के पर जो गहरा असर पड़ा है उन सभी बच्चों और आगामी शुभ परीक्षा के लिये प्राथना की गई।
संस्था द्वारा बच्चों को पतंगों और देशी मांझे का भी वितरण कर चाइनीज मंझे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल के नेत्तरव में हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल रहे, संजीव अग्रवाल ,विकास गुप्ता और अमित सिंघल ,विवेक विश्नोई सोनल बिश्नोई ,शालिनी गोयल, नेहा गोयल , ममता अग्रवाल ,नीतू गुप्ता, प्रभा विश्नोई, पायल गुप्ता, रिशु सिंघल , रेशू गर्ग ,पूनम अग्रवाल, आयुषी सिंघल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे