मेरठ- रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के बीकॉम एवम् एमकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा मेरठ केंट डाक घर के भ्रमण का आयोजन किया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को संस्थान की प्राचार्या रुचिका गुप्ता, फार्मेसी प्रधानाचार्य ज़फ़र वसी, चीफ प्रॉक्टर पवन तोमर, एकेडमिक हेड शाहनवाज अहमद ने छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । डाकघर के सीनियर पोस्ट मास्टर जे. एल. शर्मा, उप पोस्ट मास्टर एन. के. अग्रवाल, पोस्ट सहायक हेमंत एवं स्टॉक इंचार्ज एम. एस. वर्मा द्वारा छात्र – छात्राओं डाक घर से सम्बंधित कार्य शैली के बारे मे बताया औऱ समझाया । इस दौरान उन्होंने स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री डाक एवम् डाक घर में होने वाले कार्य को होते देखना वह उसके प्रोसेस को भी समझा। छात्र -छात्राओं ने डाक विभाग के ऑफिसर्स से भिंन भिन प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका ऑफिसर्स द्वारा संतोषजनक उत्तर देकर छात्र एवं छात्राओं को संतुष्ट किया गया । बीकॉम व एमकॉम के छात्र एवं छात्राओं के लिए इस भ्रमण को कराने का उदेश्य डाक घर में होने वाले कार्य की जानकारी देना था । इस भर्मण के दौरान छात्र एवं छात्राओं के साथ महाविद्यालय से कॉमर्स विभागाध्यक्ष शैकी त्यागी, शगुन एवम् ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा उपस्थित रहे । महाविद्यालय की प्राचार्या रुचिका गुप्ता ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं के सम्पूर्ण बौद्धिक विकास के लिए ऐसे भ्रमण कार्यक्रम आवश्यक है जो कि रुद्रा ग्रुप समय समय पर करता रहता हैं l शांति ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की कार्य कारी निदेशक डॉ उर्मिला मोरल एवं निदेशक डॉ मनोज कुमार ने इस भर्मण के आयोजन पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की सराहना की औऱ डाक विभाग के ऑफिसर्स का, छात्र एवं छात्राओं को डाक से सम्बंधित जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया ।
previous post