मेरठ- बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में आज एनसीआर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मोदीपुरम मेरठ के बैनर तले सभी पत्रकारों ने मिलकर भाजपा के जिला अध्यक्ष अनुज राठी एवं भाजपा के जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह को संयुक्त रूप से पल्लवपुरम स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष के आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मृतक पत्रकार के आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने मृतक परिवार की ₹5000000 की आर्थिक सहायता करने पत्नी को सरकारी नौकरी देने और बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा निशुल्क कराए जाने की मांग की गई साथ ही उत्तर प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की भी मांग की गई इस दौरान मोहित कुमार,मुशाहिद हुसैन ,देवेंद्र चौहान, रवि चौधरी, चौधरी मोहम्मद ,आरिफ, प्रेमपाल सिंह ,मनोज जैन आदि शामिल रहे।
previous post
next post