मेरठ- विनायक विद्यापीठ में हो रही विनायक प्रो कबड्डी लीग में आज सेमी फाइनल हुआ ।
सेमीफाइनल में चयनित टीमों का उत्साह वर्धन बढ़ाने के लिए विनायक विद्यापीठ की प्राचार्य डॉ उर्मिला मोरल के साथ-साथ निर्देशक विकास कुमार ,डीन एकता सिंधु तथा टीम कोच राधा चौधरी, सचिन चौधरी तथा विशेष चौधरी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को बताया कि जीत की खुशी के साथ साथ हार की भी उतनी ही खुशी होनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ियों को गलतियां करने से ही सीख मिलती है तथा उन गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है साथ ही विनायक विद्यापीठ के निर्देशक विकास कुमार ने दोनों टीमों के मध्य टोस करा कर खेल का शुभारंभ किया जिसमें टीम लॉयन ने टॉस जीता तथा टीम लायंस ने टीम क्लेवर फॉक्स को 61-24 से मात देकर कल होने जा रही फाइनल टीम में अपना नाम दर्ज करा लिया है जिसमें लॉयन टीम कैप्टन शुभम मोतला ने अपनी टीम में रेडर की अच्छी भूमिका निभाते हुए तीन सुपर रेड की तथा फायर फॉक्स टीम के कैप्टन ने अच्छा डिफेंस करते हुए दो सुपर कैच की जिसमें टीम लॉयन ने टीम क्लेवर फॉक्स को 4 बार ऑल आउट किया तथा टीम क्लेवर फॉक्स ने टीम लॉयन को 1 बार ऑल आउट कर सकी सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा सभी नियम प्रो कबड्डी के लागू जिसमें मैच 20-5-20 मिनट के पूर्ण किए गए जिसमें कि फाइनल का आयोजन दिनांक 09-02-2021 को कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा