शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलाव एवं उनसे जुड़े नए आयामों के बारे में जानना था। वेबीनार में मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के कॉर्पोरेट रिलेशन निदेशक देवेंद्र नारायण एवं स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के डीन डॉ अशोक कुमार गुप्ता तथा इंडस्ट्री विशेषज्ञ के रूप में चीफ जनरल मैनेजर प्रोक्योरमेंट टीटागढ़ वैगंस एवं विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र दीनबंधु नायक द्वारा संबोधन किया गया।
वेबीनार में इंडस्ट्री विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित दीनबंधु नायक ने इंडस्ट्री की आवश्यकता के बारे में बोलते हुए बताया कि आज के समय में डायवर्सिफाइड, कौशल से परिपूर्ण, रिस्क लेने के साथ-साथ समय प्रबंधन मैं एक्सपर्ट छात्रों की इंडस्ट्री में बहुत आवश्यकता है। मुख्य वक्ता देवेंद्र नारायण द्वारा बताया गया कि आज के समय में इंडस्ट्री एवं शिक्षण संस्थानों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे आने वाले समय में इंडस्ट्री के हिसाब से प्रबंधन के छात्रों को तैयार किया जा सके और तेजी से बदलते इस परिवेश में छात्र नवीनतम तकनीक एवं शिक्षा ग्रहण कर पाए। उन्होंने खासतौर पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में अगर इंडस्ट्री की आवश्यकता को पूरा करना है तो उसके लिए हमें प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है। क्योंकि जिस तरीके से इंडस्ट्री बदल रही है उसमें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ प्रबंधन की शिक्षा जरूरी हो गई है। डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्री की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन की शिक्षा में भी बहुत बदलाव आया है।आज प्रबंधन की शिक्षा में एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट तथा चेंज मैनेजमेंट जैसे प्रमुख विषयों की शिक्षा छात्रों को दी जा रही है। जिसमें छात्रों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हो रहे हैं। वेबीनार का संचालन प्रवक्ता डॉ नेहा वशिष्ठ द्वारा किया गया।