भाजपा के पूर्व पार्षद नरेन्द्र उपाध्याय के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी किये जाने से नाराज राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोतवाली थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ कोतवाली अमित राय मौके पर पहुंचे तथा उन्होने किसी तरह भाजपा नेताओं को शांत किया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय के घर पर दबिश दी। साथ ही उनकी स्कूटी से गलत काम होने का आरोप लगाकर बदसलूकी की गई। इस दौरान पार्षद संदीप रेवडी, कुलदीप वाल्मीकि, पंकज गोयल, विवेक वाजपेयी आदि भी मौजूद रहे।
previous post