मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

शोभित विश्वविद्यालय में वर्चुअल इंट्रा मूट कोर्ट का आयोजन

विज्ञापन

शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग एवं मूट कोर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में द्वारा वर्चुअल इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा टीमों ने भाग लियाl इस प्रतियोगिता की मूट प्रॉब्लम आईपीसी की धारा 302 सह पठित धारा 32 पर आधारित थीl प्रतियोगिता को जज करने हेतु जज के रूप में श्री रवि शांडिल्य अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट तथा श्री चंद्रशेखर रहेl
कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के एसोसिएट डीन डॉ मोहम्मद इमरान ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विधि के क्षेत्र में नित नए आयाम जोड़ रहा है तथा इंट्रा मूट कोर्ट को अंडर ग्रेजुएट सभी प्रोग्राम्स के सिलेबस में समाहित किया गया है l जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को विधि के विधि के क्षेत्र में प्रैक्टिकल एस्पेक्ट को समझने में आसानी होगीl उन्होंने बताया कि मेरठ क्षेत्र में शोभित विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां विधि के क्षेत्र में विभिन्न इंटर डिसीप्लिनरी प्रोग्राम उपलब्ध है तथा शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में बीएएलएलबी 5 वर्षीय, बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स), बी बी ए एलएलबी (ऑनर्स), 3 वर्षीय एलएलबी तथा एल एल एम तथा विधि में पी एच डी उपलब्ध हैl
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टीम कोड 04 – अदिति भारद्वाज, वंशिका गोयल, सार्थक सिसोदिया विजई रहे साथ ही विनाया भूषण मोहित शर्मा सुजीत श्रीवास्तव की टीम रनर अप रहीl प्रतियोगिता में विजय टीम की घोषणा के उपरांत समस्त प्रतिभागियों ने खेल प्रतियोगिता का परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों एवं विजय टीम के प्रतिभागियों को बधाई दीl
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अमर प्रकाश गर्ग ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया की इंट्रा मूट कोर्ट एक ऐसी प्रतियोगिता है जो उन्हें विधि विभाग के प्रैक्टिकल एस्पेक्ट्स से रूबरू कराती है तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु बहुत महत्वपूर्ण है कार्यक्रम के इसी श्रंखला में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजय टीम को 11,000 नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की तथा रनर टीम को 5100 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई वही प्रतियोगिता में बेस्ट मेमोरियल पुरस्कार के रुप में अली आसिम हिमानी अटवाल तथा भावना की टीम को बेस्ट मेमोरियल का पुरस्कार के रुप में 2100 रुपए नकद राशि के रूप में प्रदान किए गएl अपने अभिभाषण के दौरान कुंवर कुंवर शेखर विजेंद्र, ने प्रतिभागियों से इनाम स्वरूप प्राप्त धनराशि को स्वयं के लिए अच्छी किताबें खरीदने हेतु प्रयोग करने की की बात कहीl उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिभा का मतलब सिर्फ हारना जीतना नहीं होता बल्कि उस प्रतिभाग से हमने क्या सीखा यह महत्वपूर्ण है तथा उन्होंने प्रतिभागियों से भविष्य में इस तरह की प्रति प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित कियाl उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने में अग्रणी रहा है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सहायक है l विधि के क्षेत्र में नित नए आयाम खुल रहे हैं तथा उनमें छात्रों को बहुआयामी होना बहुत आवश्यक है उन्होंने छात्रों से छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का एक नियम है हार जीत परंतु उनके लिए वह सभी प्रतिभागी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया विनर हैl
विश्वविद्यालय के समस्त संकाय अध्यक्षों ने विजय टीम को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना कीl कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता की समन्वयक अंजली उपाध्याय एवं नेहा भारती सहायक प्राध्यापक विधि विभाग द्वारा किया गयाl कार्यक्रम के अंत में डॉ वीर नारायण ने सभी अतिथि गणों का आभार प्रकट कियाl
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के समस्त शिक्षक गण एवं मूट कोर्ट सोसायटी का महत्वपूर्ण योगदान रहाl प्रतियोगिता को सफल बनाने में महक बत्रा, पवन सक्सेना, मोहम्मद आमिर, मीर शातिल, कुलदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा l विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता डॉ अभिषेक डबास ने समस्त प्रतिभागियों को का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 

Related posts

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को भाजपाइयों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन के बताये मार्ग पर चलकर ईमानदारी व निष्ठा से करे देश सेवा-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News