सभी सिर्फ क्षेत्र के विकास पर दें ध्यान- सोमेन्द्र तोमर
मेरठ-दिल्ली रोड़ स्थित मेरठ विकास खंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरठ ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों सदस्यों के स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर रहें। कार्यक्रम में मेरठ ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर, महानगर महांमत्री व मंडल प्रभारी अरविंद गुप्ता मारवाड़ी ने प्रतीक चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोमेन्द्र तोमर ने सबसे पहले सभी को शुभकामनाएं दी और क्षेत्र के विकास पर बल दिया और कहा कि जिस प्रकार पूरे देश और उत्तर प्रदेश में विकास कार्य चल रहे है उसी का नतीजा है कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है। आगे कहा कि जिस प्रकार राजा देश और पिता समाज का निर्माण करता है उसी प्रकार हम सबकों मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना है। सरकार किसी एक जाति की नही होती। योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश व सभी वर्ग के नेता है। आपको जनता ने अवसर दिया है तो अपने आप को साबित करें। जनप्रतिनिधि बनने के बाद आपको सिर्फ क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना है। मंच संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष रूप किशोर शर्मा, मेरठ ब्लॉक प्रमुख कपिल मुखिया, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मंजू सेठी, विकास खंड अधिकारी दीपक तेवतिया, मंडल महामंत्री राहुल गुर्जर, सचिन त्यागी, नरेंद्र विकल, शेर सिंह, वेदपाल कश्यप, सचिन कुमार, संजय शर्मा, रविन्द्र तितोरिया आदि मौजूद रहें।