बिनौली: बरनावा के लाक्षागृह स्थित श्री महानंद संस्कृत विद्यालय में शनिवार को हुए सम्मान समारोह में भाजपा पदाधिकारियों ने क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
समारोह में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनप्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग व सम्मान दिया है। जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करें। समारोह में क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया। मंडल अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र प्रजापति की अध्यक्षता व सचिन त्यागी के संचालन में हुए समारोह में ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष अमरजीत राणा, सुरेंद्र प्रधान, महेंद्र भड़ाना, कपिलदेव, सुधीर त्यागी, राजीव धामा, अशोक आर्य, श्रवण गिरि, कैलाश गिरि, क्षितिज, रामकुमार सैनी आदि मौजूद रहे।