मेरठ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी बजट पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने आज बजट को जनता का बजट बताते हुए कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र के लिए कुछ ना कुछ दिया है तथा सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। बागपत रोड स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ दिया है।
प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, मेरठ के प्रभारी पंकज सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष अनुज राठी, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल मौजूद रहे। प्रेस वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा व महानगर महामंत्री महेश बाली ने किया।