मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

ऑफर लेटर मिलते ही खिले छात्र छात्राओं के चेहरें

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में आयोजित मेगा जॉब फेयर में छात्रों को मिले ऑफर ही ऑफर

 

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग कॉलिज द्वारा आयोजित मेगा जॉब फेयर का 450 से अधिक विद्यार्थियों को ऑफर लेटर देने के बाद समापन हो गया। भारत के प्रमुख कम्पनीज के रिक्रूटमेंट एक्सपर्ट्स ने कई दिनों की कड़ी मेहनत के बाद 450 से भी अधिक छात्रों को ऑफर लेटर से नवाजा । इनफोसिस, टेक महिंद्रा, हिंदुजा ग्लोबल सर्विसेज, पेटीएम, बजाज ऑटो लिमिटेड, इवोसीस ग्लोबल (ओरेकल), एम् टी ऑटोक्राफ्ट, रॉकमैन इंडस्ट्रीज (हीरो), टाइम्स ऑफ इंडिया, कार्ड एक्सपेर्टीस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, राणे टी आर डब्लू, एक्सिस बैंक, हेन्सवियर लैब प्राइवेट लिमिटेड, लाइफ फोर्ड हैल्थकैर, ऋषिश्वर कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, नंदा ग्लास इंडस्ट्रीज, प्रचारणामा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, एमिनेंट इंडिया सोल्यूशन, शिव सोहम मैनेजमेंट एंड फैसिलिटी सर्विसेज, ब्रिज ग्रुप सोल्यूशन, इंवेस्टोसॉर, शाइनिंग स्टार्स, डेउकौम टेलेकम्युनिकशन्स, पिकटैल, लक्समी फाइनेंस जैसी कंपनियों ने ऑटोमोटिव, टेलीकम्यूनिकेशन, आई टी, कंस्ट्रक्शन, फार्मेसी, इलेक्ट्रिकल एंड पावर तथा मीडिया एवं मैनेजमेंट जैसे उभरते हुए क्षेत्रों में छात्रों को रिक्रूट किया गया।

जॉब फेयर की क्लोजिंग सेरेमनी में विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी पी सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन एवं प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कपिल एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं आने वाले समय में छात्रों के लिए रोजगार के प्रबंध में हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। डा. मनोज कपिल ने जॉब फेयर में कार्यरत सभी सदस्यों का धन्यवाद् दिया।
जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए डा. श्रवण कुमार गर्ग, डा.मुकेश रुहेला, डा.संजीव कुमार, डा.रविश श्रीवास्तव, मयंकेश्वर सिंह, अमरेंद्र सिंह, अमित किशोर, अभिषेक तिवारी, सुप्रतिम साहा, अर्चिता भटनागर, अनुभा, अनिरुद्ध त्रिपाठी, कोनिका आबिद, रोहित पुजारा तथा सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का योगदान महत्यपूर्ण रहा।

Related posts

जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण

नगर निगम ने बनाई निगरानी समिति,शवो को जल समाधि या प्रवाहित ना होने दिया जाए

Mrtdarpan@gmail.com

आईटीआई साकेत से रवाना हुयी पोलिंग पार्टिया

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News