मेरठ में दो माह पहले शास्त्री नगर के एल-ब्लॉक स्थित विष्णु ज्वेलर्स के मालिक तेजपाल वर्मा के यहां हुई डकैती का खुलासा न होने से नाराज परिवार की महिलाओं ने रविवार सुबह क्षेत्र में जाम लगा दिया। मामला उस समय बिगड़ गया जब पुलिस अफसरों से मिलवाने का आश्वासन देकर महिलाओं को नौचंदी थाने ले आई।
आरोप है कि यहां इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने महिलाओं के साथ अभद्रता की और उनके मोबाइल छीन लिए। पुलिस के व्यवहार से महिलाएं बुरी तरह डर गई और रोने लगीं, देखते ही देखते थाने में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा नेता अरुण वशिष्ठ, पार्षद राजेश रुहेला, राजेश निगम सहित काफी कार्यकर्ता नौचंदी थाने आ गए।