मेरठ- ढाई लाख के इनामी और मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के साथी डिपिन सूरी ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी सूरी गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। अब पुलिस उसकी संपत्ति की जांच करेगी।
इनामी बदन सिंह बद्दो के साथी पपीत बढ़ला के जेल जाते ही ब्रह्मपुरी पुलिस ने डिपिन सूरी पर नजर गढ़ा दी थी। बद्दो और उसके दो साथी पपीत बढ़ला और डिपिन सूरी पर हाल ही में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई थी।