बागपत- बड़ौत के तहसील परिसर में हुई 84 खाप चौधरियो की महापंचायत में हुआ फैसला करेंगे गाजीपुर की और कुछ गाजीपुर में चल रहा किसान धरना प्रदर्शन में ना पड़े राशन की कमी लिया पंचायत में फैसला जिला प्रशासन पहुंचा पंचायत स्थल नहीं होंगे किसानों पर कोई मुकदमा दर्ज दिया आश्वासन पुलिस से पीड़ित किसान मिले बागपत जिलाधिकारी से कहां बागपत एडीएम अमित कुमार ने आपको बताते चलें कि गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आंसू निकलने के बाद किसान आक्रोश मैं आगे राकेश टिकैत के घर हजारों की संख्या में रात्रि में ही किसान पहुंचे थे तो नरेश टिकैत ने सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरनगर जीआईसी ग्राउंड में की थी महापंचायत की घोषणा जहां हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए लेकिन गनीमत यह रही कि नरेश टिकैत का फैसला सुनकर प्रशासन ने राहत की सांस ली सभी को घर वापस जाने के आह्वान के बाद मां पंचायत खत्म की तो वही आज बागपत के बड़ोद कस्बे तहसील परिसर में आज का पंचायत का आयोजन था जहां पंचों ने निर्णय लिया के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान प्रदर्शन में राशन पहुंचाने का काम करेंगे
previous post