मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

गुर्जर महासभा ने राहुल पंवार व भारती धामा का किया अभिनंदन

 

बागपत। नगर के चमरावल रोड स्थित गुर्जर भवन में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई।

इस मौके पर एडीएम बागपत अमित कुमार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी बने राहुल पवार पुत्र मास्टर तेजपाल सिंह बली तथा जिला पंचायत राज अधिकारी बनी भारती धामा पुत्री संजय डीलर निबाली का पगड़ी पहनाकर तथा सम्राट मिहिर भोज का मोमेंटो देकर
अभिनंदन किया गया। इससे पहले एक हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और सामूहिक रूप से हवनकुंड में आहूतियां डाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता करतार पहलवान तथा संचालन रणवीर चौधरी ने किया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, गजेंद्र सिंह बली एडवोकेट आदि थे।

Related posts

आईआईटी जैम में तान्या का हुआ चयन

शिक्षाविद सुभाष गुर्जर को किया सम्मानित

सद्गुरु कृपा से ही आत्म उत्थान होता है:सिद्धगुरु

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News