बिनौली। जिवाना गुलियांन की हरिजन चौपाल में मंगलवार को दो दिवसीय डॉक्टर भीम राव अंबेडकर कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उदघाट्न मैच जिवाना ए की टीम ने जीता।
आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का उदघाट्न समाजसेवी अजीत सौलंकी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिये ग्रामीण आंचल में समय-समय पर टूर्नामेंट कराना बहुत जरूरी है। कबड्डी टूर्नामेंट के उदघाट्न मैच में जिवाना ए की टीम ने जिवाना बी की टीम को 25-20 के अंतर से हराया। रेफरी लक्ष्य रवि रहे। टूनामेंट में सागर सौलंकी, सुनील सौलंकी, कपिल सौलंकी, अनुज तोमर, शुभंम, आशीष, सुशील, धीरज, पप्पू, मनोज, वंश आदि का सहयोग रहा।