मेरठ- कासमपुर क्षेत्र में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का विधिवत समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ’ महानगर सेवा प्रमुख श्री संजय यादव जी ने किया गया इस दौरान हिसाब प्रमुख श्री संजीव यादव जी को समर्पण निधि सौंपी गई अभियान प्रमुख सुरेश लोधी कृष्ण मोहन ललित लाखवान भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने टीम के साथ मिलकर मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि को संग्रह किया भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया कि कासमपुर क्षेत्र को पांच उप बस्तियों में बांटा गया था जिसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी गई थी सभी ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाई कासमपुर क्षेत्र में सर्व समाज ने भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया सहयोग देकर सभी ने कहा कि हम धन्य हो गए हमारा सपना साकार हो गया इस दौरान सुरेश लोधी ललित लाखवान कृष्ण मोहन भाजपा नेता संजीव मंगवाना हंसराज गुंजन पिंटू सिंह श्यामसुंदर गोयल विजय कुमार नत्थू लाल आदि लोग मौजूद थे
previous post