मेरठ- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी संत के नेतृत्व में 50 लोगों ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इसके अलावा लखनऊ से आए एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुलदीप कुमार ने जिला अध्यक्ष गोपी संत की अनुमति से बृजेश प्रधान को एससी एसटी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। इसके अलावा लंबे समय से निष्क्रिय कैंट विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष दीपक चौहान के स्थान पर सोहनवीर को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष ओपी संत ने कहा कि मायावती के चार बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी एस-एसटी समाज के लोग आज भी उपेक्षित और पिछड़े है अब अगर उनके जीवन का अगर कोई उद्धार कर सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है। अब समय आ गया है कि बहुजन समाज के लोग पूरी तरह से आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में अपना ले। एससी एसटी के प्रदेश सचिव कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली मॉडल सर्वश्रेष्ठ मॉडल है अब इसे सभी को अपनाना चाहिए। जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी के सपने को सही मायने में केजरीवाल पूरा कर रहे है क्योंकि इन्होंने जाति धर्म भेदभाव से मुक्त होकर लोगों के लिए स्वास्थ्य,शिक्षा,स्वावलंबन,महिला सुरक्षा पर दिल्ली सरकार काम कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओ पी संत, जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गौहर रजा सिद्दीकी, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन खान, नाम दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, कैंट विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, सरधना विधानसभा प्रभारी जीएस राजवंशी, हस्तिनापुर विधानसभा प्रभारी विरेंद्र जाटव, बृजेश प्रधान, सोहनवीर सिंह, हरपाल , संजय जोशी, अमित बांगड़ी, दीपक राइन, अमित जाटव, सुशीलजाटव किठौर, कपिल कैंट, भीम सिवालखास, सतवीर हस्तिनापुर आदि प्रमुख रहे।
previous post