मेरठ- एनवायरमेंट क्लब की ओर से “विश्व जल दिवस” की पूर्व संध्या पर आजमपुर गांव, रोहटा रोड़ में लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। क्लब के द्वारा चलाई जा रही ‘पानी की बात’ मुहिम के तहत गांव में नीम के पेड़ के नीचे जल चौपाल लगाई गई और ग्रामीणों को जल का महत्व बताया। टीम ने पहले लोगों को एकत्रित किया, उसके बाद चौपाल के तहत उन्हें पानी क्यों बचाना चाहिए यह बताया और साथ ही हम अपनी दैनिक गतिविधियों में पानी कैसे बचा सकते हैं इस पर भी कई टिप्स उन्हें दिए गए। क्लब के संस्थापक – सावन कनौजिया ने कहा कि आज जल संरक्षण के लिए हमें जन आंदोलन करने की जरूरत है और कोई भी मुहिम या अभियान तभी सफल हो पाता है जब उसमें जनभागीदारी होती है, इसलिए इस ‘विश्व जल दिवस’ पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए, कि हम पानी की प्रत्येक बूंद को बचाएंगे और साथ ही अन्य लोगों को भी पानी बचाने को लेकर प्रेरित करेंगे। लोगों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुए उन्हें लगातार गिरते भूगर्भ जल स्तर को कैसे बढ़ाएं इस बारे में विस्तार से बताया गया और उनसे अपील की गई कि अपने आसपास के जोहड़, तालाब आदि को जिंदा करें जिसमें टीम उनकी मदद करेगी। इस अवसर पर बच्चें, बड़े, बुजुर्गो ने जल चौपाल में हिस्सा लेकर अपने विचार भी रखें और उन्होंने कहा की हम जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जल चौपाल के अंत में सभी ने पानी बचाने की शपथ ली। जल चौपाल लगाने के बाद क्लब की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ‘जल जागरुकता रैली’ भी निकाली, जिसमें “हर घर बचाना है जल” का संदेश दिया गया और घर-घर जाकर लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया। ‘हम सब ने यह ठान लिया पानी को बचाना है’, ‘हम सब आगे आएंगे पानी की हर बूंद बचाएंगे’ जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जल संरक्षण की अलख जगाने का काम किया गया।
इस मौके पर आज सावन कनौजिया, प्रतीक शर्मा, नीरज कुमार, वासु, रितिका यादव, नावेद सैफी, विशाल, हर्ष राय, गौरव, शुभम, शेरखान, अभिषेक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
previous post
next post