मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

 

मेरठ- महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को मेरठ के जाने माने रेडियो स्टेशन रेडियो नगीन107.8 एफएम ले जाया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को रेडियो के संगठन संरचना के बारे में करीब से जानने का मौका मिला। रेडियो स्टेशन रेडियो नगीन107.8 के स्टेशन प्रमुख श्री जीशान ने स्वागत किया। साथ ही आरजे वंशिका ने विद्यार्थियों को गाइड करते हुए उन्हें रेडियो में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर्स के बारे में बताया। रेडियो भ्रमण के दौरान रेडियो के विभिन्न प्रकार के सौपानों को सीखा। वहीं भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा कोविड जागरूक कैंपेन ‘स्मार्ट कैंपेन’ में भी विद्यार्थियों ने भाग लिया और रेडियो नगीन के माध्यम से मेरठ वासियों से अपील की, कि कोरोना से बचकर रहें और वैक्सीन की दोनों डोज लेकर खुद को सुरक्षित करें। इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष शिवकुमार, प्रवक्ता गौरव मावी, पूजा, अंशी नागर और रेडियो नगीन स्टेशन प्रमुख जीशान, आरजे वंशी का विशेष योगदान रहा।

Related posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वच्छता समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

Ankit Gupta

कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे अभियान में एक्टिव केस सर्च को 48 घंटे में करें चिन्हित-जिलाधिकारी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News