मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति ने सासंद को दिया ज्ञापन

मेरठ- संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति की एक बैठक नरेश बंसल की अध्यक्षता में की गई इस सभा का संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया। गढ़ रोड पर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा निरंतर रूप से किए जा रहे व्यापारियों के उत्पीड़न के संबंध में एक ज्ञापन मेरठ हापुड़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के नाम दिया गया। सांसद से निवेदन किया गया कि गढ़ मार्ग पर हापुड अड्डे चौराहे से लेकर काली नदी पुल तक एक और की भूमि मेरठ विकास प्राधिकरण के अभिलेखों में व्यावसायिक दर्शायी गई है तथा दूसरी और की भूमि मिश्रित है । दोनों ओर की भूमि को समानांतर रूप से व्यावसायिक उपयोग परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही महायोजना में हापुड़ अड्डा चौराहे से नई सड़क तक रोड वाइडनिंग 42 मीटर दर्शाई गई है जबकि सरकारी अभिलेखों में मार्ग मात्र 37 मीटर का है और मौके पर 32 से 36 मीटर तक उपलब्ध है। निवेदन किया गया कि उपलब्ध मार्ग के अनुसार तथा सरकारी अभिलेखों के अनुसार इस रोड वाइंडिंग को कम करते हुए मौके पर जितनी उपलब्ध है उतनी की जाए। निवेदन किया गया कि आगामी आने वाली 8 तारीख की बोर्ड बैठक में इस विषय को रखकर व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने की कृपा करें।

इस मौके पर संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष नरेश बंसल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद चंद केला, मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल, विनय अरोड़ा, राजेश गुप्ता, पीयूष अरोड़ा, नीरज अग्रवाल, विपुल केला, ऋषि अग्रवाल,नवीन अरोड़ा, लोकेश बंसल, अनिल सिंघल, अनुराग बंसल, नीरज शर्मा, अशोक महेश्वरी, विवेक शर्मा, अरविंद सैनी, चिराग कक्कड़, रजत, राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

विश्व शान्ति एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ वेंक्टेश्वरा में न्यू ईयर पार्टी ’’शुभारम्भ-2021’’ का धमाल

आबकारी आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की तीन मंडलो की समीक्षा

जन्माष्टमी पर लाखों घरों की बिजली कटी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News