-वेंक्टेश्वरा के तीनो परिसरों में सरस्वती वंदना के साथ देर रात तक आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
-2020 ने हमे कठिनाईयों से लडने एवं विषम परिस्थितियो में संघर्ष करने का हौसला दिया- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
वैश्विक स्वास्थ्य संकट ’’कोरोना’’ के बीच अमेरिका समेत पूरे विश्व ने भारत के वैश्विक नेतृत्व का लोहा माना-डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
मेरठ। दिल्ली रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व शान्ति एवं स्वास्थ्य की मंगलकामना के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में न्यू ईयर पार्टी ’’शुभारम्भ-2021’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें यज्ञ, हवन, सरस्वती पूजन के अलावा मुम्बई से मन्त्रा-7 इवेन्ट की सिंगर शिवानी शर्मा के साथ ’’म्यूजिकल नाईट’’ में देर रात तक युवा झूमते रहे।
नववर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या ’’शुभारम्भ-2021 का आगाज वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने उपस्थित स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओ को नववर्ष की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि 2021 पूरे विश्व में शान्ति, स्वास्थ्य एकता एवं भाईचारे की नीव को और अधिक मजबूती देगा, लेकिन अगर पॉजिटिव ऐटीटयूट से देखे तो 2020 ने पूरी दुनिया को सिखा दिया कि विषम परिस्थियों एवं कठिन चुनौतियों मे आप किस तरह आगे बढते है।
प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना का बहुत ही मजबूती एवं योजनाबद्य तरीके से समाना करते हुए भारतवर्ष ने ना सिर्फ अपने देश के संक्रमितो का सफलतापूर्वक उपचार किया बल्कि अमेरिका, स्पेन, कनाडा समेत एक दर्जन से अधिक विकसित यूरोपियन देशो को कोरोना उपचार की दवाईयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण पहुंचा कर समूचे विश्व मे अपने आपको एक नेता के रुप में स्थापित किया।
इसके बाद मुम्बई से आयी म्यूजिकल/इवेन्ट कम्पनी मन्त्रा-7 की सिंगर शिवानी शर्मा के गाने की धुनो पर छात्र-छात्राऐं देर रात तक थिरकते रहे। इस अवसर पर संस्थान में यज्ञ/हवन गरीब लोगो को 251 कम्बल भी वितरित किये गये। कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती एवं कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ0 एस0सी0 गुप्ता एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राव ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाऐ प्रेषित की। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 सुन्दर, आशुतोष दीक्षित, रजिस्टार विकास कौशिक डॉ0 एस0एन0 साहू, अरुण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अमित फ्रांसीस, सचिन, अंजलि शर्मा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।