मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जन्माष्टमी पर लाखों घरों की बिजली कटी

स्मार्ट मीटर में कमीशनबाजी के चलते आज लाखों घरों में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अंधेरा छा गया है। बड़े—बड़े दावे किये गये थे कि बिल समय से नहीं जमा हुआ तो एक बटन बंद करने से मीटर बंद हो जायेगा पर आज सॉफ़्टवेयर में एक कमी से मेरठ समेत पूरे प्रदेश के लाखों घरों के मीटर अपने आप बंद हो गये। पिछले कई घंटों से लाखों लोगों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है। पीवीवीएनल के अधिकारी घंटों से सॉफ़्टवेयर की कमी नहीं तलाश पा रहे हैं। जिसके चलते मेरठ के कई बिजलीघरों में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे आज जन्माष्टमी के मौके पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। नगर के कई इलाकों की बिजली गायब होने से लोगों ने बिजली किल्लत से क्षुब्ध होकर बिजली घरों पर धावा बोल दिया। उग्र लोगों ने हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख एसडीओ ने भाग निकलने में ही भलाई समझी। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बिजली कर्मियों के तुरंत कार्रवाही के आश्वासन पर लोग शांत हुए और वापस लौट गए। रंगोली बिजली घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष जमा थे। ऐसे समय में जब लोगों को अपने घर कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी करनी थी। घरों में अंधेरा होने के कारण बिजली घर पर धरना दे रहे थे।
मेरठ के कई इलाकों में आज शाम अचानक से बिजली चली गई। यह हाल सिर्फ मेरठ के इलाकों का ही नहीं सूबे के अन्य जिलों का भी हुआ। लखनऊ में एक गलती से लाखों के घरों में अंधेरा छा गया। जिसके चलते शास्त्रीनगर के आक्रोशित लोग रंगोली बिजली घर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि बुधवार को शाम से उनके घर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विद्युत कर्मियों से शिकायत करने पर भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि संबंधित जेई से जब मामले की शिकायत की गई, तो उसने भी ठीक तरह से कोई जवाब नहीं दिया।

Related posts

आयुक्त ने वर्चुअल माध्यम से की डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर, एनएचएआई तथा आरआरटीएस की समीक्षा

Ankit Gupta

GST या अन्य विभाग की हुई छापेमारी की कार्यवाही तो व्यापार संघ पूरी ताकत के साथ करेगा विरोध

Ankit Gupta

फास्‍टैग बिना अब नहीं करा सकेंगे गाड़ियों का थर्ड पार्टी बीमा,जान लीजिए 1 जनवरी से क्या होगे नियम

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News