मेरठ-जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न भवनों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि जो भी भवन मरम्मत योग्य है, उनका चिन्हांकन किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने व पानी निकासी की पर्याप्त व समुचित व्यवस्था सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
previous post