मेरठ- कासमपुर में मुरादनगर शमशान हादसे में सभी मृतकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने कहा की मुरादनगर नगरपालिका की सीओ निहारिका सिंह ,जे ई चंद्रपाल, सुपरवाइजर अजीत तथा ठेकेदार अजय त्यागी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और इन आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाकर मृतकों के आश्रितों को न्याय दिलाना अति आवश्यक है इसी के साथ प्रदेश सरकार से मृतक आश्रितों के लिए आर्थिक मदद की मांग एवं एक नौकरी दिए जाने की मांग की इस हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान भाजपा नेता संजीव मंगवाना, कासमपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोधी, हंसराज गुंजन, कैलाश भारती, पिंटू सिंह, बॉबी यादव, फकीरचंद, राजीव कातिया ,किशोर पीवाल ,सुशील राणा ,करण वाल्मीकि ,आशु, आशीष चौहान, राजू ,शिवा ,सुमित देव, मन्नत ,अंतरा मंगवाना आदि मौजूद रहे।
previous post