जनपद में संचालित हुये प्राथमिक विद्यालय, जिलाधिकारी ने दिये शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के निर्देष
मेरठ – जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के निर्देष पर मेरठ सहित प्रदेश के सभी जनपदो में कक्षा 01 से 05 तक के प्राथमिक विद्यालय आज 01 मार्च 2021 से संचालित हो गये है व वहां पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व विद्यालयों में सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देषित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र ढ़ाका ने बताया कि जनपद में कुल 1072 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है जिसमें से कक्षा 01 से 05 तक के 637 व कक्षा 06 से 08 तक के 171 विद्यालय है। कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के कंपोजिट 264 विद्यालय है। उन्होने बताया कि 50 प्रतिषत उपस्थिति के साथ विद्यालय खोलने के निर्देष है तथा इसके लिए बच्चो के विद्यालय आने के दिन निर्धारित किये गये है।
इस अवसर पर बीएसए सहित अन्य अधिकारीगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।