मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे-नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिये समय से पूर्ण कराने के निर्देश

मेरठ- जनपद के नोड़ल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद ने आज शताब्दी नगर सैक्टर-1 में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्यों का व चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा बनाये जा रहे बी काॅम आनर्स एक्सटेन्षन क्लाॅस रूम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
अधिशासी अभियंता मेरठ विकास प्राधिकरण आर0के0 सिंह ने बताया कि शताब्दी नगर सैक्टर-1 में 12879 वर्ग मी0 में 384 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मकान बनाये जा रहे है। उन्होने बताया कि 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। निर्माण कार्य आगामी तीन महीनों में व अन्य विकास कार्य आगामी छः महीनों में पूर्ण करा लिये जायेंगे।
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज साहू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विष्वविद्यालय परिसर में विष्वविद्यालय की धनराशि से बी काॅम आनर्स एक्सटेन्सन क्लाॅस रूम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि निर्माण की कुल लागत 153.29 लाख रू0 है तथा यह 540 वर्ग मी0 में बनाया जा रहा है। यह भवन भू-तल व प्रथम तल है। उन्होने बताया कि निर्माण कार्य मार्च 2019 में प्रारंभ हुआ तथा जनवरी 2021 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता मनोज साहू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह परिसर में विधि संकाय का एक्सटेंशन क्लाॅस रूम भी बनाये जा रहे है जो कि भू-तल, प्रथम व द्वितीय तल तक है, इसकी लागत 363 लाख रू0 है तथा यह 1500 वर्ग मी0 में बनाया जा रहा है। यह कार्य मार्च 2019 में प्रारंभ हुआ तथा मार्च 2021 तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, उपाध्यक्ष एमडीए मृदुल चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

एसिड अटैक महिलाओं पर किया जाने वाला सबसे भयानक अपराध : न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी

लंदन से मेरठ पहुँचा कोरोना का नया स्ट्रेन

मेरठ जिला बार चुनाव का परिणाम घोषित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News