मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठशिक्षा

वेंक्टेश्वरा को ’’ट्रेन्ड सेटर एजूकेशन अवार्ड-2020’’ का सम्मान

विश्वविद्यालय के शिक्षको, कर्मचारियों/अधिकारियों ने इस कोरोना काल में रिकार्ड शैक्षणिक अनुबन्ध, डिजीटल/ऑनलाइन एजूकेशन, स्किल इंण्डिया जैसी योजनाओ पर जो शानदार काम किया उसी का प्रमाण है यह अवार्ड- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

 

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी पिछले आठ माह में लगातार डिजीटल इंण्डिया, स्किल इंण्डिया, ऑनलाइन एजूकेशन, रिकार्ड अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबन्धो समेत किये गये शानदार शैक्षणिक कार्यो के लिए ’’ट्रेन्ड सेटर एजूकेशन अवार्ड-2020 के सम्मान से नवाजा गया। वेंक्टेश्वरा को यह सम्मान शिक्षा एवं राष्ट्रहितो के लिए काम करने वाली विख्यात स्वयंसेवी संस्था ’’कन्सेपटचुअल इनीसिएटीव’’ के द्वारा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी को आज इसके लिए आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इसमेें उनको युवाओ के आदर्श स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं अवार्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वेंक्टेश्वरा के डाॅ0 सी0वी0 रमन काॅन्फ्रेस हाॅल में आयोजित ट्रेन्ड सेटर एजूकेशन अवार्ड- 2020 को ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि पूरे विश्व की कामकाज की रफ्तार को रोकने वाला कोरोना संक्रमण में भी पिछले आठ माह में टीम वेंक्टेश्वरा ने लगातार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जहां एक ओर 2000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजो को निशुल्क उपचार देकर उनकी स्वस्थ रिकवरी कर सहकुशल घर वापसी करायी, वही दूसरी ओर शानदार ऑनलाइन डिजीटल कालासेज, 50 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार ’’वेबीनार एवं 100 से अधिक नामचीन विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ ’’अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुबंध कर दूसरे शिक्षण संस्थानो के सामने एक मिसाल पेश की।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने यह अवार्ड/सम्मान विश्वविद्यालय की पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसे दिन रात निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा एवं छात्र-छात्राओ को क्वालिटी एजूकेशन देने का प्रतिफल बताया है। ट्रेन्ड सेटर एजूकेशन अवार्ड-2020 समारोह को सी0ई0ओ0 डाॅ0 डी0एन0 राव एवं कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, कुलसचिव आशुतोष दीक्षित, डॉ संजय तिवारी, ब्रजपाल, सिह, दीपक, विश्वास त्यागी, शरद त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, मोहित वत्स एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

नोडल अधिकारी ने की अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों से फोन पर वार्ता

बिना भेदभाव कियें कराया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास- सोमेंद्र तोमर

एमआईईटी के डॉ एके भारद्वाज को टीचर्स आईकन अवार्ड 

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News