मेरठ- भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट की एक पंचायत पदम सिंह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में 1:20 से कैंट स्टेशन पर हुई। जिसमें करीब 100 कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया। इसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि काले कानून वापस लिए जाने, गन्ने का रेट घोषित करने, बकाया गन्ना भुगतान बिजली की बढ़ी दरें कम करने और डीजल का रेट 30 रुपये लीटर दिए जाने की मांग और बॉर्डर पर जो किसान शहीद हुए हैं उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने और 50 लाख मुआवजा दिए जाने की बात कही गई। धरने पर मुख्य रूप से सनी चौधरी जिला अध्यक्ष, इंदरजीत सिंह राष्ट्रीय सलाहकार, अनंगपाल जिला संगठन मंत्री, युवा अनिल चिकारा, अमरीश तिवारी नारंगपुर, नरेंद्र गडीना, दिनेश और गीता चौधरी व बबिता चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रही।
previous post