बागपत- स्थानीय जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पूर्व घोषित कार्यक्रम पर माध्यमिक ,वित्तविहीन, सीबीएसई तथा महाविद्यालयों के जागरूक प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह संगठन शिक्षकों की ढेरों उपलब्धियों पर टिका है ।इस चुनाव में सभी शिक्षकों की निगाह यह भी है कि प्रदेश सरकार ने ओछी राजनीति के तहत वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय के थोथे आश्वासनों से उनका भविष्य चौपट कर दिया है। इसी सरकार ने नई पेंशन योजना बन्द की थी, जिस पर यह पुनर्विचार न करने पर अडिग है। शिक्षकों के भारी आक्रोश पर शिक्षक महासंघ एकजुट हो चुका है तथा इस बार भी भारी मतों से प्रत्याशियों को जीता कर करारा जवाब देंगे। जिलाध्यक्ष वल्लभ mसिंह शर्मा ने कहा कि शिक्षक सरकार की कार्यशैली से बेहद खफा हैं जो उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। मास्टर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि यदि इस चुनाव में शिक्षकों ने जागरूकता नहीं दिखाई तो भारी पछतावा होगा और यह सरकार लंबे संघर्षों से शिक्षकों ने जो वेतन वितरण अधिनियम पाया है ,उसे यह सरकार समाप्त कर देगी। अध्यक्षता इंद्रपाल सिंह तथा संचालन मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने किया बैठक में धर्मपाल सिंह, नगर अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पंकज शर्मा, मनोज, सत्यवीर सिंह ,जितेंद्र पाल, देशपाल, घनश्याम ,विनय जैन ,योगेंद्र शर्मा, रवि दत्त शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।