मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

जिलाधिकारी ने मृतक कोरोना मरीज के कंकरखेडा स्थित आवास पर जाकर पारिवारिकजनों को दी सांत्वना

कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में आये लोगो की कराये कोरोना जांच, ऐक्टिव केस सर्च निर्धारित समय में करे-जिलाधिकारी

मेरठ- जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कंकरखेडा निवासी स्व0 श्री शीषपाल के कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में आये लोगो की की जा रही कोरोना जांच का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कल दिनांक 06 नवम्बर 2020 को 68 वर्षीय शीषपाल का सुभारती मेडिकल में देहांत हो गया। वह कोरोना पाजिटीव थे व उनको कोर्मोबिडीटीज भी थी।
जिलाधिकारी ने कंकरखेडा स्थित उनके आवास पर जाकर पारिवारिकजनों को सांत्वना दी व उनके कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में आये लोगो की की जा रही कोरोना जाचं का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि अगर कोई ऐक्टिव केस है तो उसको जल्द से जल्द ट्रेस किया जाये तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग में आये सभी की जांच अवष्य करायी जाये।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 राजकुमार, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहे।

Related posts

प्रेरणा दिवस के दूसरे दिन इंटरनेशनल कंपटीशन आइडियाथोन-2022 में अलग अलग देशों के विश्वविद्यालयों की टीमों ने रखें अपने बिजनेस आइडिया

मण्डप संचालको की बैठक,खाना बनाने वाले स्थान पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

सोमदत्त विहार कॉलोनी में बाहरी आवा जाही बन्द

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News