बागपत-आगामी एक दिसंबर को विधान परिषद के होने वाले चुनाव में शिक्षक महासंघ दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव की घोषणा होते ही अपने आवास पर आपातकालीन बैठक में शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में शिक्षकों ने पूरी ताकत से कमर कस ली है। विधान परिषद के चुनाव में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने 1970 से आठ बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, तथा हेम सिंह पुंडीर भी चार बार भारी मतों से विरोधियों पर भारी पड़े हैं। प्रदेश के शिक्षक संगठन की ताकत पर सातवां वेतनमान तथा सेवा सुरक्षा हासिल कर गदगद है। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक क्षेत्र में जो प्रत्याशी घोषित किया है, उसे शिक्षक से कोई लेना देना नहीं है। इनके पास ऐसा कोई शिक्षक नहीं है जो ओम प्रकाश शर्मा का मुकाबला कर सके। पूंजीपति उम्मीदवारों को कोई भी शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा तथा शून्य से शिखर तक अर्जित की गई ढेरों उपलब्धियों के बल पर शिक्षक महासंघ के बैनर तले विशाल एकजुटता से विरोधियों को करारी मात देगा ।शीघ्र ही जनपद में दोनों प्रत्याशी रोड शो के जरिए तूफानी दौरा कर शिक्षकों से शुरू होंगे ।बैठक में मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ,पंकज शर्मा, इंद्रपाल सिंह ,आदेश गुप्ता ,सत्यवीर सिंह, कुलदीप ,मनोज कुमार, मनमोहन, घनश्याम ,सुभाष सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।
next post