मेरठ दर्पण
Breaking News
बागपत

शिक्षकों ने पूरी ताकत से कमर कस ली है-शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह

बागपत-आगामी एक दिसंबर को विधान परिषद के होने वाले चुनाव में शिक्षक महासंघ दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा शिक्षक व स्नातक क्षेत्र के चुनाव की घोषणा होते ही अपने आवास पर आपातकालीन बैठक में शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में शिक्षकों ने पूरी ताकत से कमर कस ली है। विधान परिषद के चुनाव में शिक्षक दल के नेता ओमप्रकाश शर्मा ने 1970 से आठ बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, तथा हेम सिंह पुंडीर भी चार बार भारी मतों से विरोधियों पर भारी पड़े हैं। प्रदेश के शिक्षक संगठन की ताकत पर सातवां वेतनमान तथा सेवा सुरक्षा हासिल कर गदगद है। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक क्षेत्र में जो प्रत्याशी घोषित किया है, उसे शिक्षक से कोई लेना देना नहीं है। इनके पास ऐसा कोई शिक्षक नहीं है जो ओम प्रकाश शर्मा का मुकाबला कर सके। पूंजीपति उम्मीदवारों को कोई भी शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा तथा शून्य से शिखर तक अर्जित की गई ढेरों उपलब्धियों के बल पर शिक्षक महासंघ के बैनर तले विशाल एकजुटता से विरोधियों को करारी मात देगा ।शीघ्र ही जनपद में दोनों प्रत्याशी रोड शो के जरिए तूफानी दौरा कर शिक्षकों से शुरू होंगे ।बैठक में मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ,पंकज शर्मा, इंद्रपाल सिंह ,आदेश गुप्ता ,सत्यवीर सिंह, कुलदीप ,मनोज कुमार, मनमोहन, घनश्याम ,सुभाष सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

डा गीता रानी ने टीकाकरण के लिए छात्र छात्राओं को किया प्रेरित

बागपत स्थित लाक्षगृह गुरुकुल के प्रधानचार्य का विदाई समारोह

श्री नेहरु स्मारक इंटर कालेज मे वृक्षारोपण कार्यक्रम

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News