मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एस पी सिटी ने किया फाजलपुर पुलिस चौकी का उद्धघाटन

मेरठ-  एस पी सिटी डॉ अखिलेश नारायण ने इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर, चौकी इंचार्ज, सरजेश कुमार, चौकी इंचार्ज सूरजपाल सिंह, हेडकांस्टेबल सुभाष चंद, हेडकांस्टेबल नीरज मलिक,व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ फीता  काटकर चौकी का उद्धघाटन कर जनता की सेवा के लिए समर्पित किया। एस पी सिटी के साथ भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा भी मौजूद रहे। गौरतलब है यहां कुछ वर्षों पहले पुलिस चौकी हुआ करती थी लेकिन 1992 के बाद पुलिस चौकी की जगह खंडर में तब्दील हो गई और न हीं इस जगह पर पुलिस चौकी के कोई अवशेष बचे थे मौके का फायदा उठाकर क्षेत्रीय नेता ने  कुछ लोगों के साथ मिलकर  इस सरकारी जगह की चारदीवारी कर अपने कब्जे में ले लिया था। क्षेत्र वासियों की शिकायत पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त मेरठ व एस पी सिटी मेरठ से की थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और 3 नवंबर के दिन कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए जगह को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद इस जगह की रंग पुताई पुलिस के द्वारा कराई गई और क्षेत्र के लिए चौकी तैयार  की गई। जिसका उद्धघाटन दिन रविवार को एस पी सिटी मेरठ ने किया। एस पी सिटी मेरठ ने चौकी के अंदर एनवायरमेंट क्लब संस्था के साथ पौधारोपण भी किया । लोगो ने चौकी खुलने से क्षेत्र में होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विराम लगने की बात कही। चौकी इंचार्ज सूरजपाल सिंह ने कहा चौकी आबादी वाले क्षेत्र में है जहाँ छुटपुट घटनाएं होती रहती थी। चौकी खुलने से जो असामाजिक तत्व थे वे लोग क्षेत्र छोड़कर भाग गए है चौकी खुलने से समाज के लोगो मे हर्ष का माहौल है।
इस मौके पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, राकेश प्रधान, प्रमोद गोयल, समरेंद्र चौधरी, धर्मवीर सिंह, राजवीर सिंह, देव कुमार मलिक, देवेश तोमर, राजकुमार शिदार्थ, हरेंद्र सिंह, पी के सक्सेना, सचिन तोमर, रवि करोलिया, सुखेन्द्र सिंह, दीपक गढ़वाली, चन्दवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

प्रेक्षक सिवालखास ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन के बताये मार्ग पर चलकर ईमानदारी व निष्ठा से करे देश सेवा-जिलाधिकारी

अग्निशमन विभाग ने हॉटस्पॉट ओर सरकारी विभागों को किया सेनेटाइज

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News