शामली नगर में पशू पक्षी जीव जंतु गौ सेवा समिति शामली द्वारा मूक जानवरो को हरा चारा खिलाया गया।आज नई मंडी प्रागण में विचर रहे घुम रहे असहाय गोवंशों को जो भूखे घूम रहे थे उनको हरा चारा खिलाकर 50 वा सेवा कार्य सम्पन किया।मार्ग में मिलने वाले पशुओ को भी घास खिलाया गया।इस पुनीत कार्य महायोजना के साथ हम भी अपने कर्तव्य का पालन करे।इस योजना का संचालन श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट कर रहा है।आज की सेवा में समिति सदस्य टीम अर्पित मित्तल,ऋषभ संगल,सोनू सैनी, समिति महामंत्री-नन्द किशोर मित्तल सामाजिक कार्यकर्ता, ट्रस्ट संस्थापक-अमरीश संगल रहे
।