शामली नगर में शनिवार- रविवार लॉक डाउन का असर कोरोना की रफ्तार बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो गया। क्या वजह है बाजार बंद कोरोना रफ्तार स्पीड पकड़ी।सोचने की बात कोरोना रफ्तार धीमी होती जब भीड़ नही बाजार खुले हुए नही लोग घरों में है बाहर नही उल्टे मरीज बढ़ गए।रिकॉर्ड बन गए पूरे 104 इन आकड़ो को देखकर शहर वाशियो को काफी चिंता बन गयी है।क्या आने वाला समय कोरोना को धीमी गति लाएगा।या कोरोना शामलीं में घर कर लेगा।बड़ी बात।सावधानी हमको अपनानी होगी।
previous post
next post