मेरठ दर्पण मेरठ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा अंशु मलिक को छात्र सभा जिला अध्यक्ष मेरठ मनोनीत किया गया है जिसमें आज पार्टी कार्यालय जेल रोड मेरठ पर अंशु मलिक का छात्रों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने अपनी उपस्थिति में छात्रों का हौसला बढ़ाया साथ ही जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने कहा के छात्रों को उदंडता व अपराध से दूरी रखनी चाहिए व शिक्षित होकर अपनी शिक्षा का सही दिशा में योगदान करना चाहिए साथ ही शाहिद मंजूर ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी से लेकर नेताजी मुलायम सिंह यादव तक छात्र राजनीति से संबंधित बहुत से उदाहरण दिए और छात्रों को प्रेरित किया कि वह अपनी उर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करें और अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें इस मौक़े पर सेकडों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।