मेरठ दर्पण औरंगाबाद- ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल के मार्गदर्शन में आल महाराष्ट्र टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की तीसरी वार्षिक सभा 2020 “दशा एवं दिशा चर्चा सत्र” व नवनियुक्त कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन (दडु सेठ) पुरोहित , प्रभारी विजय सिंह परदेशी, सागर चौहाण, उत्तम राव गादवे, महावीर ओस्तवाल, संजय शर्मा, दामोदर पांडेय, मोहम्मद अनवरुद्दीन, गोविंद शुक्ला, आशीष नेरलकर, विजय शिंदे तथा उनकी टीम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
आज की सभा में AITDWO की 39वी सेमिनार का आयोजन भी किया गया । सेमिनार में संस्था के महासचिव द्वारा तैयार की गई एमएसएमई में पंजीकरण हेतु, जी एस टी व ई वे बिल की जानकारी पर वाट्सएप्प द्वारा बुकलेट सभी को दी गई तथा सभी को सरकार की नीतियों के अनुसार पंजीकरण कर फायदे के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन अनिल आज़ाद, वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष विपुल सिंघल, औरंगाबाद मंडप वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शिंदे सहित महाराष्ट्र के 35 जिलों के 100 से अधिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
previous post