शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में आज ज्ञानार्जन शृंखला में ‘समाधान नीति के साथ अपराधशास्त्र को कैसे समझें विषय पर आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता प्रोफेसर रूआन पेरेरा
निदेशक क्रिमिनोलॉजी और जस्टिस स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन द्वारा व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर रूआन पेरेरा ने अपराध के बारे में विस्तार से बताया, अपराध शास्त्र क्या है और यह किस प्रकार अपराध को नियंत्रण करने में अपराध शास्त्र कैसे सहायता प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बड़े सरल तरीके से छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अमर प्रकाश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साह वर्धन के साथ-साथ ज्ञानार्जन भी होता है और उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है। इसी क्रम में बोलते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ जयानंद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विधि विभाग को समय-समय पर कराते रहना चाहिए तथा इस कार्यक्रम को कराने के लिए विधि विभाग के शिक्षको को बधाई दी।कार्यक्रम के संयोजक प्रो डॉ परंताप कुमार दास रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तृष्णा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विधि विभाग के शिक्षक लेफ्टिनेंट डॉ कुलदीप कुमार, नेहा भारती,पवन कुमार, महक बत्रा, डॉ मोहम्मद आमिर, शुभम शर्मा, जतिका कथुरिया, अपूर्वा मिश्रा मौजूद रहे।